निम्बाहेड़ा। जिला चिकित्सालय में जेब कतरों के सक्रिय होने से एक ग्रामीण की जेब से पांच हजार की नकदी पार कर लेने की जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम कचरिया खेड़ी निवासी भंवर नायक उम्र 69 वर्ष अपनी पत्नी के भर्ती होने के कारण बुधवार को निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय में आया था। इसी दौरान भीड़ में उनकी जेब से किसी अज्ञात उचक्के ने 5 हज़ार रुपये की नकदी निकाल ली। ग्रामीण को जेब में हलचल का अहसास हुआ तो उसने जेब कतरे को तलाशने कि कोशिश की लेकिन नही मिला। मामले में कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी हैं।
0 टिप्पणियाँ