दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार बाबा हुजूर का 79वां तीन दिवसीय उर्स 6 सफर से 8 सफर (4 सितम्बर से 6 सितम्बर) को कुल की फातिहा के साथ सम्पन्न होगा। उर्स की तैयारियों में आस्ताना ए आलिया, औलिया मस्जिद, आयशा मस्जिद, अहाता ए नूर, लंगरखाने के सामने व महबूब पार्क मे दो बडे-बडे डोम बरसात की आशंका को देखते हुवे वाटर प्रुफ लगाए गए है। वही गर्मी की उमस को देखते हुवे जगह-जगह पंखे व कूलर की व्यवस्था की गई है। उदयपुर के नसीब टेन्ट हाउस के हाजी असलम छीपा की देखरेख मे 20 व्यक्तियों की टोली 20 दिन से टेन्ट लगाने का कार्य कर रही है व 25 बडे ट्रक मे टेन्ट लगाने का माल आ गया है।
भीलवाडा के चाँद जी लाईट डकोरेशन वालों के भी 20 व्यक्ति 15 दिन से पूरे दरगाह परिसर को अन्दर व बाहर लाइटिंग से सजाने-सवारने (डेकोरेशन) में लगे हुवे है। पूरी दरगाह शरीफ की साफ सफाई, रंगाई-पुताई आखरी चरण में है।
दरगाह वक्फ कमेटी के सदस्य अब्दुल वहीद अंसारी के अनुसार मैला ग्राउण्ड में अभी तक अस्थाई 600 दूकानो का आवंटन हो चुका है। डोलर, झूला-चकरी भी लगना शुरू हो चुकी है। हाजी शरीफ मेवाती, ईमरान मेवाती, अब्दुल रज्जाक मंसूरी इस काम मेम लगे हुवे है।
सैयद अख्तर अली बुखारी के अनुसार आस्ताना ए आलिया स्थित चाँदी का कटघरा, पाँचो चाँदी के किवाड, अलमारी, खिडकियो की सफाई अन्तिम चरण मे चल रही है। हाजी अब्दुल हमान मंसूरी पानी की व्यवस्था में लगे हुवे है। अशफाक तुर्किया ने बताया की इस साल 100 सिक्यूरिटी गार्ड व 100 स्वयं सेवक लगाए जाएगें।
दरगाह वक्फ कमेटी के सदस्य अब्दुल वहीद अंसारी के अनुसार मैला ग्राउण्ड में अभी तक अस्थाई 600 दूकानो का आवंटन हो चुका है। डोलर, झूला-चकरी भी लगना शुरू हो चुकी है। हाजी शरीफ मेवाती, ईमरान मेवाती, अब्दुल रज्जाक मंसूरी इस काम मेम लगे हुवे है।
सैयद अख्तर अली बुखारी के अनुसार आस्ताना ए आलिया स्थित चाँदी का कटघरा, पाँचो चाँदी के किवाड, अलमारी, खिडकियो की सफाई अन्तिम चरण मे चल रही है। हाजी अब्दुल हमान मंसूरी पानी की व्यवस्था में लगे हुवे है। अशफाक तुर्किया ने बताया की इस साल 100 सिक्यूरिटी गार्ड व 100 स्वयं सेवक लगाए जाएगें।
असलम शेख ने बताया की स्थानीय पुलिस के सी.आई. फूल चन्द के दिशा निर्देशानुसार इस साल हाईवे और दरगाह के पीछे भी सी.सी. टी.वी. कैमरे लगाए जा रहे है। दरगाह परिसर में जगह-जगह कुल 64 पाईन्ट पर सी.सी. टी.वी. कैमरे लगाने का कार्य अन्तिम चरण में है। उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार नगरपालिका पुलिस, बिजली, जलदाय, पी. डब्ल्यू. डी. विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उर्स में जायरीन को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहया कराने में लगे हुवे है। कमेटी की जानिब से पांच अस्थाई विद्युत कनेक्शन लिए गए है।
श्रद्धा व अकीदत व काम करने का जज्बा देखना हो तो कपासन आकर देखो के जब लाईट, टेंन्ट, मायक के टेन्डर लिए गए तो नसीब टेन्ट उदयपुर के मालिक हाजी असलम छीपा, भीलवाडा के चाँद जी लाईट ने निःशुल्क टेन्ट लगाने की निविदा भरी तो आगे बढकर दीवाना साउण्ड के मोहम्मद हनीफ अंसारी ने इकतालीस हजार रूपये नजराना देकर, तरूण कुमार व मुबारिक हुसैन उदयपुर ने एल.ई.डी. से यू ट्यूब चैनल (दीवाना शाह 68) पर लाईव चलाने, जावद के चमन भाई ने दरगाह परिसर में प्लावर डेकोरेशन लगाने हेतु निःशुल्क टेण्डर भर अपने दीवाना शाह के प्रति श्रद्धा प्रकट की।
श्रद्धा व अकीदत व काम करने का जज्बा देखना हो तो कपासन आकर देखो के जब लाईट, टेंन्ट, मायक के टेन्डर लिए गए तो नसीब टेन्ट उदयपुर के मालिक हाजी असलम छीपा, भीलवाडा के चाँद जी लाईट ने निःशुल्क टेन्ट लगाने की निविदा भरी तो आगे बढकर दीवाना साउण्ड के मोहम्मद हनीफ अंसारी ने इकतालीस हजार रूपये नजराना देकर, तरूण कुमार व मुबारिक हुसैन उदयपुर ने एल.ई.डी. से यू ट्यूब चैनल (दीवाना शाह 68) पर लाईव चलाने, जावद के चमन भाई ने दरगाह परिसर में प्लावर डेकोरेशन लगाने हेतु निःशुल्क टेण्डर भर अपने दीवाना शाह के प्रति श्रद्धा प्रकट की।
इधर उर्स को लेकर कपासन एसडीएम विनोद कुमार, डिप्टी गीता चौधरी ने उर्स की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
0 टिप्पणियाँ