बेगूं, (कुलदीप सिंह राव)। उपखंड क्षेत्र के जयनगर ग्राम पंचायत में जंगली सूअरों के आतंक से किसान हो रहे हैं। परेशान जंगली सूअर दिन हो चाहे रात हो खेत में घुसकर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे किसानों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जय नगर ग्राम पंचायत के सरपंच भागुता लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया जय नगर ग्राम पंचायत के बानोडा, घुनता, गंगापुर खेरमालिया के किसान जंगली सुअरों से परेशान होकर उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया जंगली सूअर खेतों में घुसकर मक्का, सोयाबीन, तिल्ली की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सूअरों से निजात दिलाने के लिए उपयुक्त उपाय किया जाए। इसी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय सरपंच भागुता लाल गुर्जर, प्रकाश धाकड़, सोहन लाल धाकड़, लालू राम धाकड़, चतुर्भुज, भेरु, गोपाल, मदन, जगदीश, प्रभु, नानालाल, किशनलाल आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ