निम्बाहेड़ा। गणेश उत्सव के शुभ अवसर पर रविवार को बाड़ी गाँव के खेल मैदान पर उदय क्लब निम्बाहेड़ा जूनियर और हीरोज क्लब बाड़ी जूनियर टीमों के मध्य फुटबॉल मैत्री मैच का आयोजन हुआ। मैत्री मैच के मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष व जिला क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष श्री जसवंत सिंह आंजना थे और अध्यक्षता स्थानीय पंचायत के सरपंच गोपाल लाल रैगर ने की।
मुख्य अतिथि आंजना व सरपंच गोपाल लाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्रात कर हीरोज क्लब बाड़ी जूनियर और उदय क्लब निंबाहेड़ा जूनियर के मध्य मैच का शुभारंभ किया। उदय क्लब के कप्तान आवेश खान और हीरोज क्लब बाड़ी की टीम के कप्तान तिलक बारेठ के बीच मैच के मुख्य निर्णायक रईस अहमद ने टॉस करवाया।मुख्य अतिथि आंजना ने फुटबॉल के शॉट लगाकर मैच शुरू करवाया।
मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया ओर अंत तक मैच को रोमांचक बनाए रखा संघर्षपूर्ण मैच 1-1 गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ। मैच शुरू होते ही दोनो टीमों ने अपना दबदबा बनाए रखा और मैच के प्रथम समयावधि हाफ टाइम पहले हीरोज क्लब बाड़ी विशाल बारेठ ने बेहतरीन गोल करके अपनी टीम को बड़त दिलाई।मैच के अंतिम क्षणों में हीरोज क्लब बाड़ी की टीम की खिलाड़ी का डी में हैंड हुआ जिससे उदय क्लब की टीम को पेनल्टी शूटआउट मिला उदय क्लब निंबाहेड़ा की टीम की ओर से पेनल्टी शूटआउट में सोहेल अहमद ने गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया और मैच के अंतिम क्षणों तक चले मुकाबले में दोनो टीमों का स्कोर 1=1 गोल की बराबरी पर खत्म हुआ।
इस अवसर पर हीरोज क्लब बाड़ी के अधक्ष नरेंद्र जयसवाल, हीरोज क्लब बाड़ी के कोच सागर मल गुर्जर, उदय क्लब के मैनेजर रफीक खान, संजय तेली, विक्रम आंजना, अरुण आंजना, रफीक शाह, धनराज कुमावत, मुशाहिद खान, विजय बारेठ, मनीष साहु, दिलीप साहू, दीपक रैगर, विमल कुमावत, रवि रैगर सहित बाड़ी टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी, उदय क्लब के सदस्यगण, गांव के महानुभाव जनप्रतिनिधि गण गांव के गणमान्य जन नागरिक बंधु छोटे नन्हे मुन्ने बालक तथा बाड़ी मात्रा में खेलप्रेमी दर्शकों ने उपस्थित होकर मैच का आनंद लिया।
0 टिप्पणियाँ