दस दिवसीय गणपति महोत्सव की धूम, पांडालों पर उमड़ा श्रद्धा का ज्वार



निम्बाहेड़ा। अनंत चतुर्दशी से शुरू हुआ दस दिवसीय गणपति महोत्सव का दौर पूरे चरम पर है। नगर के विभिन्न पांडालों पर प्रथम पूज्य श्री गणेश के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस दौरान महाआरती के पश्चात नाना प्रकार के प्रसाद वितरण किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में नया बाजार क्षेत्र में श्री बाल गणेश उत्सव सेवा समिति, चारभुजा चौक पर स्थापित की गई श्री गणेश की बंगाली प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहां दर्शनों के लिए नगर के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु स्त्री, पुरुष सहित बुजुर्ग एवं बच्चे पहुंच रहे हैं। भक्तों को रविवार को मक्का की राबड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ