चित्तौड़गढ़। मण्डफिया थाना पुलिस ने सोमवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल सवार से 10 किलो से अधिक अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इतनी अधिक मात्रा में अफीम लाने व ले जाने के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रहीं है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो कि धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी मंडफिया ओमसिंह चुण्डावत उ.नि. द्वारा पुलिस जाब्ता हैड कांस्टेबल देवीलाल, दुर्गाषंकर, कानि सुरेश, राधेश्याम, प्रकाश, भैरूलाल व बिजेश कुमार के साथ सोमवार को होली पर्व पर कस्बा मंडफिया में कानून व्यवस्था ड्यूटी व रैफरल हॉस्पिटल मंडफिया के सामने नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति बिना नम्बरी मोटर साईकिल होंडा यूनीकोन को रोंग साईड में लेकर आया। जिसे रूकवाने पर वह मोटर साईकिल की गति को धीमा कर वापस भादसोड़ा की तरफ भगा कर ले जाने लगा। जिसे बड़ी मुश्किल से रूकवाया तथा उसकी गतिविधि संदिग्ध लगने से उसके पीठ पर लटके बेग की नियमानुसार तलाशी ली गई तो बैग के अन्दर 5 अलग-अलग पॉलिथीन की थैलियो मे कुल 10 किलो 300 ग्राम अवैध अफिम मिली। उक्त अवैध अफीम व बिना नम्बरी मोटर साईकिल को मौके पर जप्त कर आरोपी रूपाजी का खेड़ा थाना मंडफिया जिला चित्तौड़गढ़ निवासी 33 वर्षीय दिनेश पुत्र भगवान लाल जाट को गिरफ्तार कर थाना मंडफिया पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी हैं।
0 टिप्पणियाँ