पारसोली (तरुण)। क्षेत्र के एक गांव में 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपी शंभुलाल को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पारसोली उप तहसील नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। मामला मोतीपुरा पंचायत के एक गांव का है। जहां आरोपी ने रविवार रात को बिंदोली से 10 साल की मासूम बच्ची को 500 मीटर की दूरी पर खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपी शंभू लाल भील उर्फ सोनू पुत्र लादू लाल भील निवासी माताजी की पांडोली मोतीपुरा ग्राम पंचायत के एक गांव की बिंदोली में आया व बिंदोली से 500 मीटर की दूरी पर 10 साल की मासूम बच्ची को खेत में ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसी मामले में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने पारसोली उप तहसील में आरोपी को पकड़ने के लिए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उप प्रधान गोदू गुर्जर, राघवेंद्र सिंह बिछोर, राजगढ़ सरपंच कैलाश प्रजापत, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर कुमावत, लक्ष्मण जाट, राकेश पितलिया, रोहित वैष्णव, किशन सुखवाल, हिमांशु सिंह, मुकेश शर्मा, भंवर सिंह आदि ने उपतहसील पारसोली पहुंचकर ज्ञापन सौंप आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की।
0 टिप्पणियाँ