जिले में इंटरनेट सेवा आवश्यकता पड़ने पर होगी बंद- जिला कलक्टर पोसवाल

चित्तौड़गढ़। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात्रि को घटित हुई एक वारदात एवं जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा सुझाये गए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल द्वारा जिले में एक जून 2022, बुधवार को प्रातः 5 बजे से अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा को बंद करने के लिए आदेश जारी किए थे, जिस पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
इस संबंध में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि जिले में इंटरनेट सेवा बन्द के आदेश दिए गए हैं, जिन्हें फिलहाल रोक दिया गया है, आवश्यकता पड़ने पर इंटरनेट सेवा को बंद किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ