चित्तौड़गढ़। बीती रात्रि को चित्तौड़गढ़ कोतवाली क्षेत्र में रतन सोनी हत्याकांड पुलिस को विभिन्न सूत्रों से जानकारी मिली हैं। पुलिस ने तीन संदिग्धों को राउंडअप किया है। प्रारंभिक तौर पर कुछ नाम सामने आए हैं। एसपी प्रीति जैन ने बताया कि पुलिस जांच में वसीम, राहुल सेन, मुश्ताक हुसैन, कालु और हिम्मत सिंह के नाम सामने आए हैं। पुलिस सभी संदिग्धों के बारे में पूर्ण जांच पड़ताल करके गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस पार्टी गश्त कर रही है। चित्तौड़ क्षेत्र में पूर्ण शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास जारी हैं।

0 टिप्पणियाँ