चित्तौड़गढ़। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तहत शनिवार को जिला परिषद सदस्य के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए 167 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किये।
शनिवार को पंचायत समिति कपासन में 25, भूपालसागर में 14, राशमी में एक, बैंगू में 19, भैंसरोड़गढ़ में 8, बड़ीसादड़ी में 20, डूंगला में 18, भदेसर में 14, गंगरार में 13, निम्बाहेड़ा में 10 एवं चित्तौड़गढ़ में 25 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किए।
इसी प्रकार जिले की 11 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 186 उम्मीदवारों ने 193 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।
0 टिप्पणियाँ