चित्तौड़गढ़। सीआईडी क्राइम ब्रांच ने मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया हैं। सीआईडी क्राइम ब्रांच ने इस कार्यवाही में करीब 4 करोड़ का डोडाचूरा पकड़ा हैं। सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में उदयपुर सिक्स लेन पर मंगलवाड़ थाना पुलिस के सहयोग से 4300 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा पकड़ा हैं। एडीजी क्राइम ब्रांच रवि प्रकाश के निर्देश पर व डीआईजी गौरव श्रीवास्तव व डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में
चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है। सीआईडी क्राइम ब्रांच ने मंगलवाड़ पुलिस के सहयोग से एक ट्रक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली। ट्रक में गेहूं के कट्टों के नीचे छिपा कर डोडाचूरा परिवहन किया जा रहा था। ट्रक से डोडाचूरा जप्त कर वजन किया गया तो 4.2 टन निकला है, जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य 4 करोड रुपए
बताया गया है। जानकारी में सामने आया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में उदयपुर सिक्स लेन पर स्थित नारायणपुरा टोल नाके पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। सीआईडी क्राइम ब्रांच को जो सूचना मिली थी उसके आधार पर संदिग्ध ट्रक को रुकवा कर जांच की तो उसमें से गेहूं के कट्टों के नीचे डोडाचूरा निकला। प्रारंभिक पूछताछ में यह डोडाचूरा जोधपुर ले जाने की बात सामने आई है। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। वह मौके पर कार्रवाई करने के लिए सीआईडी क्राइम ब्रांच के डीवाईएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में

सीआई रामसिंह नाथावत व शिवदास मीणा, कांस्टेबल रामनिवास, अभिमन्यु कुमार सिंह, मुकेश सिंह गंगाराम, विनोद व राधा मोहन की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया।
0 टिप्पणियाँ