अंजुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान द्वारा आयोजित किया गया विशेष शिविर, कलक्टर, एसपी और सभापति भी पहुंचे

चित्तौड़गढ़।
अंजुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से देहली गेट स्थित छिपा जमात खाने पर कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। अंजुमन प्रवक्ता अवेस अख्तर कुका व रिज़वान अशरफी ने बताया कि टीकाकरण शिविर प्रातः 11 बजे से शुरू हुआ। जिसमे शहर काज़ी अब्दुल मुस्तफा और सलीम अशरफी ने सर्वप्रथम टीका लगवाकर पूरी कौम के लोगों को टीका लगवाने का संदेश दिया एवं टीकाकरण को लेकर लोगों से मन से टीकाकरण को लेकर फैले भ्रम को दूर करने का प्रयास किया। इस बीच मुस्लिम समाज के लोगों को मोटिवेट करने के लिए खुद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और सभापति संदीप शर्मा भी कैम्प में पहुँच गए। इस दौरान अंजुमन द्वारा बुके भेंट कर दोनों अधिकारियों स्वागत किया गया एवं कैम्प आयोजित करवाने के लिए आभार व्यक्त किया गया। टीकाकरण के साथ-साथ अंजुमन द्वारा निःशुल्क हैंड सेनिटाइजर व मास्क टीका लगवाने वालों को भेंट किये गए। इस दौरान नगरपरिषद सभापति संदीप शर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंज़ूर खान पठान, अंजुमन सदर ज़मील खान, सिक्ख समाज के प्रतिनिधि, अंजुमन केबिनेट व मुस्लिम समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। चिरंजीवी योजना में पंजीयन और कोरोना टेस्ट टीकाकरण शिविर की ख़ास बात यह भी रही कि यहाँ मौके पर ही वंचित परिवारों का पांच लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा देने वाली मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन शिविर आयोजित हुआ। साथ ही लोगों का कोरोना टेस्ट रेपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कर मौके पर ही रिजल्ट दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ