अरनिया पंथ में 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन


चित्तौड़गढ़, (सलमान)। शंभूपुरा के अरनियापंथ स्कूल में, दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, हर्षवर्धन सिंह रुद्ध राजू अग्रवाल शंभूपुरा श्रवण सिंह राव, सुरेश गाडरी, भेरुजी सहनवा,ने किया, मैच के आयोजक ग्रामवासियों व मुकेश चौधरी ने बताया कि न्यू फ्रेंड्स प्रतिभागी 6 टीमें भाग ले रही हैं। 
फ्रोडमबायम बुम बुम धुव सालवी, मेवाड़ टाइगर मुकेश चौधरी, मेवाड़ किंग्स रतनलाल गाडरी, किंग्स इलेवन दिनेश नायक, रामजी पलटन भरत चौधरी, रायल टाइगर केसरपुरा योगेश जाट, उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट ,पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह रूद, अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग के जिलाअध्यक्ष राजू अग्रवाल शंभूपुरा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह राव, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेश गाडरी महामंत्री राधेश्याम कुमावत, भेरू लाल सुथार सरपंच सहनवा,चरण सिंह, नारायण जाट, भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी टीमों के ओनर भी उपस्थित थे। न्यू फ्रेंड्स की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता मैं प्रथम टीम को ₹21000 दितीय को ₹11000 नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे व अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार व राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ के जिलाध्यक्ष राजूअग्रवाल शंभूपुरा की ओर से प्रथम टीम को 2100 रू व प्रति खिलाड़ी को ट्रॉफी, द्वितीय टीम को 1100 ₹ नगद व विजेता खिलाड़ी को ट्रॉफी दी जाएगी पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद ने कहा है कि खेल के विकास के लिए कोई कमी नहीं आएगी सांसद महोदय के आग्रह से आगामी दिनों में चित्तौड़गढ़ में क्रिकेट स्टेडियम 5 करोड रुपए की लागत से खिलाड़ियों के। लिए बनाया जाएगा उद्घाटन समारोह में कई कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ